businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जी-20 में व्यापार प्रतिबंधात्मक उपायों में डब्ल्यूटीओे पीछे हटा!

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 G 20 trade business in restrictive measures,WTO back stepजिनीवा। डब्ल्यूटीओ को जी-20 अर्थव्यवस्थाओं के लिए नए व्यापार प्रतिबंधात्मक उपायों के आवेदन में "थोडा पीछे" हटते हुए देखा गया है। प्रति माह लगाए गए प्रतिबंधों की औसत संख्या 2013 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। डब्ल्यूटीओ की एक रिपोर्ट में हालांकि मौजूदा व्यापार प्रतिबंधों को दूर करने की दिशा में सतत निगरानी व मजबूत प्रयास की वकालत की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जी-20 अर्थव्यवस्थाओं ने अक्टूबर, 2014 और मई, 2015 के बीच प्रति माह कम व्यापार प्रतिबंधात्मक उपाय किए।