फ्यूचर समूह का "मंथन" से करार
Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2015 | 

बेंगलुरू। देश की प्रमुख खुदरा कंपनी फ्यूचर समूह ने गुरूवार को सॉफ्टवेयर कंपनी "मंथन" के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत फ्यूचर समूह अपने अगले स्तर के विकास के लिए मंथन के विश्लेषक औजारों और डेटा का इस्तेमाल करेगी। फ्यूचर रिटेल के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश बियानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ""हम गहन स्तर पर ग्राहकों के अवसरों को ध्यान में रखते हुए विश्लेषणात्मक क्षमताओं को अपना रहे हैं।""
भारतीय उपभोक्ताओं की विभिन्नता और विशिष्टता को देखते हुए फ्यूचर किसी भी माध्यम, उत्पाद और स्टोर से इन अवसरों पर काम करने पर ध्यान दे रहा है। फ्यूचर समूह की 960 करो़ड रूपये की विकास दर के लिए उपभोक्ता केंद्रित नीतियां महत्वपूर्ण हैं। समूह नई दक्षताओं को विकसित करने के लिए प्रौद्योगिकियों का अन्वेषण कर रही हैं।
"मंथन" विश्व भर के 21 देशों के लगभग 200 ग्राहकों के लिए कारोबारी एप्लिकेशन और उन्नत विश्लेषक मंच प्रदान करा रही है, ताकि उन्हें निर्देशित फैसले लेने और उन्हें क्रियान्वित करने में मदद मिल सके। 12 साल पुरानी मंथन कंपनी ने चार दौर की प्रक्रियाओं के तहत 11.0 करो़ड डॉलर पूंजी जुटाई है।
IANS