फूजीफिल्म का नया कैमरा लॉन्च, कीमत 9,550 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2015 | 

नई दिल्ली। जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी फूजीफिल्म ने नया इंस्टैंट पोलराइड कैमरा लांच किया है, जिसकी कीमत 9,550 रूपये रखी गई है।इंस्टैक्स वाइड 300 नामक इस कैमरे का वजन बैटरी, पट्टा और फिल्म के बगैर 612 ग्राम है। इसमें एलसीडी डिस्पले लगाया गया है और इसके साथ स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश भी है। कैमरे में 10 फिल्म पैकेट लगाए जा सकेंगे।
फूजीफिल्म के प्रबंध निदेशक यासुनोबु निशियामा ने कहा, ""हम लगातार नवाचार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इंस्टैक्स शृंखला के तहत कई इंस्टैंट कैमरे आते हैं और उनमें विभिन्न उम्र वर्ग के ग्राहकों के लिए तथा विभिन्न उपयोग के लिए सुविधाएं दी गई हैं।" उन्होंने कहा, "बेहतर प्रौद्योगिकी और सुविधाओं के कारण इस कैमरे में चेहरे के प्रत्येक भाव को कैद किया जा सकता है और लक्ष्य की अधिक स्पष्ट तस्वीर ली जा सकती है।" उन्होंने कहा, "इसके साथ ही ये कैमरे पेशेवर फोटोग्राफी और शादी और पार्टी जैसे मौकों पर की जाने वाली फोटोग्राफी के लिए सर्वथा अनुकूल है।"