फोर्टिस हेल्थकेयर का घाटा 37 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2015 | 

मुंबई। फोर्टिस हेल्थकेयर ने गुरूवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका घाटा साल-दर-साल आधार पर 37 फीसदी बढ़ा। एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसे 16.70 करो़ड रूपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.16 करो़ड रूपये था। कुल आय इस दौरान 5.42 फीसदी घटकर 196.09 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 207.34 करो़ड रूपये थी। समेकित आधार पर आलोच्य तिमाही में कंपनी को 87.28 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 45.80 करो़ड रूपये का घाटा हुआ था। कुल आय 3.42 फीसदी बढ़कर 1,081.33 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 1,045.51 करो़ड रूपये थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 1.54 फीसदी बढ़कर 194.90 रूपये पर बंद हुए।