businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्टिस हेल्थकेयर का घाटा 37 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Fortis Healthcare Q1 net loss widens by 37 percentमुंबई। फोर्टिस हेल्थकेयर ने गुरूवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका घाटा साल-दर-साल आधार पर 37 फीसदी बढ़ा। एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसे 16.70 करो़ड रूपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.16 करो़ड रूपये था। कुल आय इस दौरान 5.42 फीसदी घटकर 196.09 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 207.34 करो़ड रूपये थी। समेकित आधार पर आलोच्य तिमाही में कंपनी को 87.28 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 45.80 करो़ड रूपये का घाटा हुआ था। कुल आय 3.42 फीसदी बढ़कर 1,081.33 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 1,045.51 करो़ड रूपये थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 1.54 फीसदी बढ़कर 194.90 रूपये पर बंद हुए।