businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार घटकर 351 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Foreign exchange reserves declined to dollar 351 billionचेन्नई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 198.04 करो़ड डॉलर घटकर लगभग 351 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बयान में कहा है कि देश का कुल पूंजी भंडार 23 अक्टूबर को लगभग 351 अरब डॉलर रहा।

स्वर्ण भंडार में हालांकि कोई परिवर्तन नहीं हुआ। लेकिन विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 193.25 करो़ड डॉलर घटकर 328 अरब डॉलर हो गया।

विदेशी पूंजी भंडार में गिरावट की मुख्य वजह यही रही। इसी तरह विशेष आहरण अधिकार 3.62 करो़ड डॉलर घटकर लगभग 4.04 अरब डॉलर हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारतीय भंडार 1.17 करो़ड डॉलर घटकर लगभग 1.31 अरब डॉलर पर आ गया।