विदेशी पूंजी भंडार 47 करोड डॉलर घटा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2015 | 

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार दो जनवरी, 2015 को समाप्त हुए सप्ताह में 47.14 करोड डॉलर घटकर 319.2386 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 20,179.7 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जो साप्ताहिक आंक़डे जारी किए, उसके अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बडा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 86.32 करोड डॉलर घटकर 294.5367 अरब डॉलर हो गया, जो 18,615.6 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढाव का सीधा असर पडता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 39.27 करोड डॉलर बढकर 19.3779 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 1,227.2 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य सात लाख डॉलर घटकर 4.1853 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 264.8 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में दो लाख डॉलर घटकर 1.1387 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 72.1 अरब रूपये के बराबर है।