टीवी, फ्रीज, एसी के दामों में 5 फीसदी बढोत्तरी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2015 | 

नई दिल्ली। अगर आप टीवी, फ्रिज या फिर एसी खरीदना चाहते है तो अब आपकी जेब ज्यादा ढीली होगी। एक्साइज ड्यूटी और उत्पादन लागत में बढोतरी का हवाला देकर कई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम 5 फीसदी तक बढा दिए है। इनमें हायर, पैनासोनिक, गोदरेज अप्लाएंसेज जैसी कंपनियां शामिल है। कंपनियों का कहना है कि एक्साइज ड्यूटी और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है जिसका बोझ अब वो ग्राहकों पर डाल रहे है। दरअसल, सरकार ने एक्साइज ड्यूटी पर मिली रही छूट को आगे बढाने से इनकार दिया है इसके अलावा कमजोर रूपये ने भी कंपनियों की दिक्कतें बढा दी है।