5 और बैंकों को मिली सोने के आयात की मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2014 | 

मुंबई। सोने के आयात पर प्रतिबंधों में ढील देते हुए आरबीआई ने निजी क्षेत्र के 5 और बैंकौं को एक निर्धारित सीमा के भीतर इसके आयात की अनुमति दी है। इन बैंकों में एचडीएफसी, एक्सिस, कोटक महिन्द्रा, इंडसइंड और यस बैंक शामिल हैैं।
हालांकि आरबीआई की ओर से इसकी आधिकारिक पुुष्टि नहीं की गई है। देश में छह बैंकों जिनमें से ज्यादातर सरकारी बैंक थे और 3 सरकारी ट्रेेड एजेसियों को केवले सोने के आयात की अनुमति दी गई थी। यह अनुमति मिलने से देश में सोने का आयात फरवरी के 20 टन की तुलना में बढकर 70 टन प्रतिमाह होने की संभावना है।