businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निष्पक्ष और दृढ रहे टैक्स अधिकारी : जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Finance minister arun jaitley asks taxmen to be firm and fairनई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भारतीय राजस्व सेवा के नए अधिकारियों से दृढ और निष्पक्ष रहने का आह्वान करते हुए कहा कि कर अधिकारियों को किसी को रियायत या छूट देने में शामिल नहीं होना चाहिए। जेटली ने यहां भारतीय राजस्व सेवा के 66वें बैच के (सीमा एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क) के प्रोबेशनरी अधिकारियों के पेशेवर प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा आपका कर संग्रह का काम दृढता और निष्पक्षता पर आधारित होना चाहिए। एक कर अधिकारी का काम दृढ रहने के साथ ही निष्पक्ष रहना भी है। उन्हें अपने अधिकार का उपयोग कर किसी को रियायत या छूट नहीं देनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को लगाए जाने वाले कर और नहीं लगाए जाने वाले कर के बीच बेहतर संतुलन बनाने की अपील करते हुए कहा कर कानूनों का क्रियान्वयन सख्ती से लागू हो रहा है या नहीं देखना आपका काम है। जो कर वसूली योग्य है उसे हर हाल में वसूला जाना चाहिए और जो वसूले जाने योग्य नहीं है उसे नहीं लगाया जाना चाहिए। इसी दौरान आपको बेहतर संतुलन बनाने की जरूरत है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी काम करना सरल नहीं होता है।

उन्होंने नए कर अधिकारियों से एक अप्रैल 2016 से लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए स्वयं को तैयार करने की भी अपील की। उन्होंने कहा, जब तक आपका प्रशिक्षण पूरा होगा तब तक कराधान और कर वसूली का तरीका पूरी तरह से बदल चुका होगा। इसलिए आपको बदले हुए कर युग के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्पाद शुल्क सीमा शुल्क या सेवा शुल्क के लिए सूचना प्रौद्योगिकी रीढ की हड्डी बन चुकी है और अब कर का संग्रह बदले परिवेश में हो रहा है।