वित्त मंत्री 6 जनवरी से बजट पूर्व विचार-विमर्श शुरू करेंगे
Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2014 | 

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली छह जनवरी से ट्रेड यूनियनों, वित्तीय संस्थानों तथा अर्थशाçस्त्रयों समेत विभिन्न पक्षों से बजट पूर्व विचार-विमर्श शुरू करेंगे। जेटली अपना दूसरा बजट फरवरी के अंत में प्रस्तुत करेंगे। वह छह जनवरी को उद्योग व्यापार मंडलों से छह जनवरी को, कृषि क्षेत्र पर सात जनवरी को तथा सामाजिक क्षेत्र पर उसके अगले दिन चर्चा करेंगे। वह 10 जनवरी को ट्रेड यूनियनों से तथा 13 जनवरी को अर्थशाçस्त्रयों से विचार-विमर्श करेंगे। वित्त मंत्री 14 जनवरी को आईटी समूह तथा उसके अगले दिन वित्तीय संस्थानों से मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार जेटली को पूर्व में दिसंबर के तीसरे सप्ताह में बैठक शुरू करना था लेकिन संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में विधायी कार्य बढने से इसे टाल दिया गया। भाजपा नीति राजग सरकार मई में सत्ता आई। ऎसे में जेटली फरवरी 2015 को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे। बजट पूर्व विचार-विमर्श को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इससे सरकार को नीतियां बनाने में मदद मिलती है। सरकार पहले ही बजट की तैयारी शुरू कर चुकी है। व्यय विभाग ने अन्य मंत्रालयों तथा विभागों के साथ बैठकें की है।