businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेड की दर बढ़ने की संभावना से डॉलर मजबूत

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Fed rates are likely to rise by a stronger dollarन्यूयार्क। बाजार में इस वर्ष फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की कयासबाजी के बीच मंगलवार को डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक श्रम बाजार में सुधार को देखते हुए कारोबारियों को उम्मीद है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व दर में वृद्धि जारी रखेगा। श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंक़डे में कहा कि गैर-कृषि नियमित कर्मचारियों की संख्या फरवरी में 2,42,000 बढ़ी, जो उम्मीद से अधिक है।

साथ ही बेरोजगारी की दर 4.9 फीसदी पर बरकरार रही। प्रमुख छह मुद्रओं के मुकाबले डॉलर को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 फीसदी बढ़कर मंगलवार शाम 97.190 पर दर्ज किया गया। यूरो कमजोरी के साथ 1.1007 डॉलर पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले 1.1012 पर था।

ब्रिटिश पाउंड गिरावट के साथ 1.4214 पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले 1.4261 पर था। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7445 पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले 0.7470 पर था। येन मजबूत होकर प्रति डॉलर 112.57 पर बंद हुआ, जो पहले 113.28 पर था। स्विस फ्रैंक प्रति डॉलर 0.9952 से घटकर 0.9963 पर आ गया। कनाडाई डॉलर 1.3289 से घटकर 1.3404 पर आ गया।
(IANS)