businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पहली छमाही में चीन के प्रांतीय क्षेत्रौं का तेज विकास

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Faster growth in the first half of China provincial areasबीजिंग। चीन के लगभग सभी प्रांतीय क्षेत्रों में इस साल की पहली छमाही में आर्थिक विकास तेज रही है। यह साल की पहली तिमाही की तुलना में अधिक है। आधिकारिक आंक़डों से यह जानकारी मिली। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) के मुताबिक साल की पहली छमाही में कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर लगभग 29,690 अरब युआन (4,650 अरब डॉलर) रही है। 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में से 27 का आर्थिक विकास तेज रहा है। एनबीएस ने कहा कि इस साल की पहली छमाही में दक्षिणपश्चिम चीन के चोंगकिंग नगरपालिका की विकास दर सर्वाधिक 11 प्रतिशत रही, जबकि उत्तरपूर्व प्रांत लियोनिंग की विकास दर सबसे कम रही। इस साल की पहली तिमाही की तुलना में पहली छमाही में बीजिंग और हेबेई जैसे प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में जीडीपी विकास दर में वापस तेजी आई। दक्षिण चीन के हैनान प्रांत में यह वापसी सर्वाधिक तेज रही, जो प्रथम तिमाही के मुकाबले 2.9 प्रतिशतांक अधिक है। सिर्फ उत्तर चीन के आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र और दक्षिणपश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की विकास दर प्रथम तिमाही के मुकाबले क्रमश: 0.9 प्रतिशतांक और 0.1 प्रतिशतांक कम रही। एनबीएस के आंक़डों के मुताबिक, साल की पहली तिमाही की तुलना में पूर्व शानडोंग और अन्हूई प्रांतों की विकास दर में कोई बदलाव नहीं हुआ।