फेसबुक के जुकरबर्ग वैनिटी फेयर की सूची में टॉप पर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2015 | 

ह्यूस्टन। सोशल नेटवकिंüग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को वैनिटी फेयर की नए प्रतिष्ठानों की सूची में शीर्ष पायदान पर रखा गया है। 31 वर्षीय जुकरबर्ग ने न केवल बढत ली, बल्कि वह उबेर के सीईओ ट्रैविस कैलानिक, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और एप्पल के टिम कुक व जोनी इव जैसे कई दिग्गजों से आगे रहे।