businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक की ई-वाणिज्य क्षेत्र मे प्रवेश करने की तैयारी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Facebook moves into e commerceह्यूस्टन। सोशल नेटवर्किग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक खरीदारी का सर्च ईजन "द फाइंड" के अधिग्रहण के जरिए ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी में है। इस तरह उसने इंटरनेट क्षेत्र के सबसे कमाऊ खंड-सर्च और ई-वाणिज्य, दोनों में प्रवेश करने का संकेत दिया है। फेसबुक ने एक बयान में कहा, "हमारा मानना है कि हम साथ मिलकर फेसबुक के विज्ञापन के अनुभव को और प्रासंगिक और ग्राहकों के लिए ज्यादा उपयोगी बना सकते हैं।" द फाइंड ने भी इसी तरह की टिप्पणी में कहा, "उसकी प्रौद्योगिकी फेसबुक के साथ जोडी जाएगी ताकि जो विज्ञापन आप रोजाना फेसबुक पर देखते हैं उसे आपके लिए बेहतर और प्रासंगिक बनाया जा सके।" द फाइंड ने अपने वेबपोस्ट में कहा कि उसके कई कर्मचारी फेसबुक से जुडेंगे और सोशल नेटवर्क के विज्ञापन की प्रासंगिकता को बढाएंगे। द फाइंड की स्थापना 2006 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी शिव कुमार और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी शक्तिकांत खंडेलवाल ने की थी। दोनों भारतीय मूल के हैं।