व्हाट्सएप के कारोबारी इस्तेमाल की अनुमति दे सकता है फेसबुक
Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2015 | 

न्यूयार्क। मोबाइल फोन पर इंटरनेट के जरिए संदेशों के आदान-प्रदान के लिए बेहद प्रचलित एप व्हाट्सएप के कारोबारी इस्तेमाल के लिए उसकी मालिक कंपनी फेसबुक अनुमति दे सकती है। प्रौद्योगिकी वेबसाइट "माशेबल डॉट कॉम" ने फेसबुक के मुख्य वित्त अधिकारी डेविड वेहनर के हवाले से कहा, "हमारे खयाल से व्हाट्सएप को बीटूसी (बीजनेस टू कंज्यूमर) या कारोबारी संदेशों के आदान-प्रदान के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति देना हमारे कारोबार के लिए भी अच्छी संभावना वाला हो सकता है।" बोस्टन में हाल ही में हुए एक सम्मेलन में वेहनर ने कहा, "चूंकि हम ऎसी चीजें देखते-पढ़ते रहते हैं, ऎसे में मेरा मानना है कि ऎसी कुछ चीजों को व्हाट्सएप पर लाना अवसर पैदा करने वाला साबित होगा।" दुनिया के शीर्ष सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक ने पिछले साल 21.8 अरब डॉलर में व्हाट्सएप का अधिग्रहण कर लिया था। व्हाट्सएप के उपयोगकर्ताओं की संख्या इस समय 80 करो़ड हो चुकी है तथा इसमें 2009 के बाद से ही बेहद तेजी से वृद्धि हो रही है, खासकर यूरोप और एशिया में। इन सबके बावजूद व्हाट्सएप का मुनाफा बेहद कम है। अक्टूबर में फेसबुक ने बताया कि व्हाट्सएप ने 2014 की पहली छमाही में 1.6 करो़ड डॉलर की आय हासिल की थी, लेकिन इसी अवधि में उसे 23.2 करो़ड डॉलर का घाटा हुआ। ऎसे में फेसबुक का व्हाट्सएप को कारोबारी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाला फैसला समझदारी भरा हो सकता है, जिससे वे कारोबारियों से इसके लिए शुल्क ले सकते हैं।
(आईएएनएस)