अब फेसबुक प्रोफाइल पर वीडियो भी कर सकते हैं अपलोड
Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2015 | 

न्यूयॉर्क। सोशल नेटवकिंüग वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले अब अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह पर छोटा वीडियो भी लगा सकेंगे।
कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा है कि फिलहाल वह ऎसे ही कुछ अन्य बदलावों का परीक्षण कर रही है। कंपनी ने ब्रिटेन व कैलिफोर्निया में आईफोन का इस्तेमाल करने वाले कुछ उपयोक्ताओं के लिए यह फीचर शुरू किया है।
कंपनी का कहना है कि इन नए फीचर को धीरे-धीरे अन्य लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में 12.5 करोड से अधिक लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।