businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक ब्रांडों में फेसबुक चहेता : सर्वेक्षण

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Facebook is a darling of global brands: surveyन्यूयार्क। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक वैश्विक ब्रांडों का चहेता बना हुआ है। यह निष्कर्ष एक नए सर्वेक्षण का है।एडवीक डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, सोशल मीडिया एनालिटिक्स सेवा प्रदाता किवंटली ने अपने प्लेटफार्म का उपयोग करने वाले करीब 50 हजार लोगों के बीच देशों के आधार पर किए गए इस सर्वेक्षण में पाया कि अधिकतर ब्रांड फेसबुक का काफी उपयोग कर रहे हैं। ç`ंटली द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ""इस अध्ययन से यह समझने में मदद मिलती है कि किस देश में किस नेटवर्क का अधिक उपयोग होता है।""

अध्ययन के मुताबिक, फ्रांस में सर्वाधिक उपयोग फेसबुक का, संयुक्त अरब अमीरात में टि्वटर का, इंडोनेशिया में इंस्टाग्राम का और सिंगापुर में यूटयूब का होता है। उपयोग के स्तर में काफी फासला भी है। उदाहरण के तौर पर फ्रांस में फेसबुक का जितना उपयोग होता है, उससे 30 प्रतिशतांक कम उयोग इंडोनेशिया में इंस्टाग्राम का होता है। अध्ययन के मुताबिक, इंडोनेशिया में इंस्टाग्राम का 18 फीसदी उपयोग होता है तथा अर्जेटीना में फेसबुक और टि्वटर का अधिक उपयोग होता है।

अध्ययन के मुताबिक, कंपनियां फेसबुक पर सर्वाधिक और इंस्टाग्राम पर सबसे कम भरोसा करती हैं। अध्ययन के मुताबिक, इससे यह भी पता चलता है कि यदि कोई ब्रांड सिर्फ फेसबुक का उपयोग करता है, तो संभव है कि वह लक्षित ग्राहक तक पहुंच न पाए। बयान के मुताबिक, ""इन आंक़डों के आधार पर हम समझ सकते हैं कि किस देश के लिए कौन-सा नेटवर्क अधिक प्रासंगिक है।""