भारत में 11.2 करोड फेसबुक यूजर
Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2014 | 

नई दिल्ली। देश में इंटरनेट के बढते प्रसार और युवाओं की बडी आबादी के बल पर विश्व की सबसे बडी सोशल नेटवकिंüग साइट फेसबुक ने भारत में अपना तेजी से विस्तार किया है और अब देश में उसके 11.2 करोड उपयोक्ता हैं जो अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा हैं। इस साल अप्रैल में भारत में फेसबुक के 10 करोड उपयोक्ता थे और सितंबर के अंत तक मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या बढकर 11.2 करोड पहुंच गई है। वहीं दैनिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या भारत में 5.2 करोड है। वैश्विक स्तर पर कंपनी के 1.35 अरब उपयोक्ता हैं, जबकि दैनिक सक्रिय उपयोक्ता 86.4 करोड हैं।