businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जंक फूड को स्कूलों से बाहर रखने का प्रस्ताव!

Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 FSSAI Proposes Restricting Sale Of Junk Food In School Canteensनई दिल्ली। खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने नूडल्स, चिप्स, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉन्फेक्शनरी चीजों सहित जंक फूड की बिक्री स्कूलों व इसके आसपास प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव किया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने अपने दिशानिर्देशों के मसौदे में स्कूलों में पोषक खाद्य उत्पादों की उपलब्धता का जिक्र किया है जिससे बच्चों में जंक फूड खाने की आदत पनपने से रोका जा सके। खाद्य नियामक ने कहा, "बच्चे अपने खाने-पीने की चीजें तय करने के मामले में अबोध होते हैं। अत्यधिक वसा, नमक और चीनी युक्त खाद्य उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल सही जगह नहीं हैं।" "स्कूलों में कैंटीनों को वाणिज्यिक आउटलेट्स के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। स्कूलों को एक कैंटीन नीति विकसित करनी चाहिए ताकि बच्चों को पोषक व स्वस्थ्य खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकें।"