एफआईपीबी ने दी 22 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2015 | 

नई दिल्ली। विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज और कैथोलिक सीरियन बैंक के प्रस्तावों सहित 22 एफडीआई प्रस्तावों को सोमवार को मंजूरी दी। वित्त सचिव राजीव महर्षि की अध्यक्षता में हुई एफआईपीबी की बैठक में विदेशी निवेश के 47 प्रस्तावों पर विचार किया गया। सूत्रों ने कहा कि बंधन और कैथोलिक सीरियन बैंक के अलावा जिन अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई उनमें जीएसके फार्मा, मेलान लैबोरेटरीज और डेन नेटवक्र्स के प्रस्ताव शामिल हैं। हालांकि, अंतर-मंत्रालयी समूह ने रिलायंस ग्लोबलकॉम और सिस्तेमा ध्याम के विदेशी निवेश प्रस्तावों पर फैसला टाल दिया।