एफजी विल्सन ने लॉन्च की जेनरेटर की नई सीरीज
Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2015 | 

मुंबई। ब्रिटेन की बनाने वाली कंपनी एफजी विल्सन ने देश में जेनरेटरों की नई श्रंृखला पेश की। यह अमेरिका के कैटरपिलर समूह की सहयोगी कंपनी है। कंपनी की भारत में विनिर्माण इकाई नहीं है। माना गया है कि वह इन्हें सतारा (महाराष्ट्र) की कूपर को-ऑपरेशन से बनवाएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए जेनरेटर 10 से 200 केवीए बिजली का उत्पादन करेंगे। नई श्रृंखला से से देश में एफजी विल्सन के उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार होगा जिनका उपयोग निर्माण स्थलों, दूरसचंार नेटवर्क, फैक्ट्रियों, अस्पतालों, वाणिज्यिक परिसरों और रिहायशी परिसंपत्तियों पर होता है।