एफडीआई के 4 प्रस्ताव मंजूर,384 करोड का निवेश होगा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 09, 2015 | 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने 384.45 करोड रूपये मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के चार प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इन प्रस्तावों को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिश पर मंजूरी दी गई है। ये प्रस्ताव यूकेयर फार्माश्युटिकल्स, हनोन सिस्टम्स, ल्युपिन लिमिटेड और बीएफ एलबिट एडवांस्ड सिस्टम्स से थे।
यूकेयर फार्माश्युटिकल्स ने एचसीपी हेल्थकेयर एशिया प्रा लिमिटेड द्वारा 33 प्रतिशत तक विदेशी निवेश यानी 15 करोड रूपये के निवेश के लिए मंजूरी मांगी थी, जबकि दक्षिण कोरियाई हनोस सिस्टम्स ने तमिलनाडु में अलाइड इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोटिव सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के 10,000 इç` टी शेयरों को खरीदने की अनुमति मांगी थी। प्रमुख फार्मा कंपनी ल्युपिन लिमिटेड ने अपने अनिवासी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी हिस्सेदारी मालिकाना योजना (ईएसओपी) जारी करने की अनुमति मांगी थी। बीएफ एलबिट एडवांस्ड सिस्टम्स के मामले में एलबिट सिस्टम्स लैंड और सी4आई लिमिटेड से मौजूदा 26 प्रतिशत विदेशी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 49 फीसदी करने की अनुमति दी गई है।
सिंगापुर स्थित डायरो फार ईस्ट होल्डिंग्स, रोल्टामेप्रोलाइट, `ोंटम सिमुलेटर्स, से`ेंट साइंटिफिक लिमिटेड और फायरफ्लाई नेटवर्क्स से आए पांच प्रस्ताओं को टाल दिया गया और अन्य चार प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया। बारफुट रिसॉर्ट्स एंड लीसर इंडिया, फ्रैंकलिन टेम्पलेटॉन एसेट मैनेजमेंट इंडिया, एपीटी अकाउंटिंग एंड टेक्सेशन सर्विसिस एलएलपी और रिलायंस ग्लोबलकॉम से आए एफडीआई प्रस्तावों को सरकार ने दरकिनार कर दिया। (आईएएनएस)