एक्सिम बैंक में 800 करो़ड रूपये निवेश को मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2015 | 

नई दिल्ली। देश के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (एक्सिम बैंक) में 800 करो़ड रूपये निवेश करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की यहां हुई एक बैठक में यह मंजूरी दी गई।
मंत्रिमंडल के मुताबिक, बैंक के भावी विकास को सहायता देने के लिए मांग और अनुदान के तहत निवेश को मंजूरी दी गई है। बैंक की स्थापना 1982 में निर्यातकों और आयातकों को मदद करने के लिए की गई थी। इसके साथ ही यह बैंक वस्तु एवं सेवाओं के निर्यात और आयात को वित्तीयन करने वाले संस्थानों के बीच तालमेल स्थापित करने वाले मुख्य वित्तीय संस्थान के रूप में भी काम करता है।