एसबीआई कार्ड ने मूल्याकंन की प्रक्रिया शुरू की
Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2015 | 

मुंबई। एसबीआई कार्ड ने संभावित नए निवेशक या सार्वजनिक निर्गम के लिए मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की है क्योंकि इस व्यवसाय में उसकी भागीदार जीई कैपिटल वैश्विक स्तर पर ऋण कारोबार से बाहर निकलने की तैयारी कर रही है।
एसबीआई काड्र्स ऎंड पेमेंट सर्विसेज (एसबीआई कार्ड) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय जसुजा ने बताया, "हमने औपचारिक तौर पर मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की है जिससे मौजूदा बाजार मूल्य निकाला जा सके। इस प्रक्रिया को पूरा करने में एक माह का समय लग सकता है।" एसबीआई 1998 में जीई कैपिटल इंडिया के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड कारोबार में उतरा था। यह जीई कैपिटल की उपभोक्ता वित्त इकाई है। संयुक्त उद्यम में जीई कैपिटल की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सा एसबीआई के पास है। (IANS)