यूरेका फोर्ब्स को कारोबार दोगुना होने की उम्मीद!
Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2015 | 

नई दिल्ली। घरेलू अप्लायंसेज कंपनी यूरेका फोर्ब्स को उम्मीद है कि अगले पांच साल में उसका कारोबार दोगुने से भी अधिक होगा और वह एक अरब डालर कारोबार वाली कंपनी बन जाएगी। कंपनी मुख्य रूप से वाटर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर व एयर प्यूरीफायर बेचती है।
कंपनी अपने नेटवर्क को बढाकर 25,000 करने जा रही है जो कि इस समय 17,000 है। यूरेका फोर्ब्स के सीईओ (प्रत्यक्ष बिक्री) मार्जिन आर शराफ ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हम अगले पांच साल में एक अरब डालर कारोबार वाली कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।"
शपूरजी पल्लोनजी ग्रूप की इस कंपनी का कारोबार 3,100 करोड रूपए है। कंपनी 15 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज कर रही है इसमें अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हिस्सा 30 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कंपनी को आने वाले वषोंü में वाटर प्यूरीफायर की बिक्री गैर महानगरीय इलाकों में अधिक होने की उम्मीद है।