यूरेका फोब्र्स ने लांच की एयर प्यूरिफायर की नई श्रृंखला
Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2016 | 

नई दिल्ली। अग्रणी स्वास्थ्य एवं हाइजीन कंपनी यूरेका फोब्र्स ने गुरूवार को अपने एयर प्यूरिफायर की नई श्रृंखला लांच की। यूरेका फोब्र्स एयर प्यूरिफायर की यह नई श्रृंखला आधुनिकतम ऎक्टिव शील्ड टीएम तकनीकी से सुसज्जित है। देश में वायु प्रदूषण की समस्या का महत्वपूर्ण समाधान उपलब्ध कराते हुये, कंपनी का उद्देश्य अपनी विविधतापूर्ण उत्पाद के जरिए वायु शुद्धिकरण की गतिशीलता को बदलना है। यूरेका फोब्र्स भारत में एयर प्यूरिफायर लांच करने वाला पहला ब्रांड है और इसके एयर प्यूरिफायर अब रीटेल आउटलेट पर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा डायरेक्ट सेलिंग और ई-कॉमर्स चैनलों के जरिये भी इनकी बिक्री की जायेगी। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, दिल्ली में 23 दिसंबर 2015 को वायु प्रदूषण का सर्वोच्च स्तर दर्ज किया गया।
यूएस एनवॉयरमेंट एजेंसी (ईपीए) के मुताबिक, अधिकांश लोग घर से बाहर वायु प्रदूषण में हो रही बढ़ोतरी से परेशान हैं और अपने घरों में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। यह गौर करना महत्वपूर्ण है कि हमारे घर के अंदर की हवा बाहरी हवा की तुलना में 10 गुना अधिक प्रदूषित हो सकती है। इसके बावजूद इनडोर वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे अधिक नजरअंदाज किया जाने वाला खतरा है। यूरेका फोब्र्स ने अपने नए एयर प्यूरिफायर की कीमत 9,000 रूपए से 40,000 रूपए के बीच रखी है। दुनिया की जानी-मानी जर्मन "गाई-लैब" द्वारा प्रमाणित ये प्यूरिफायर ऎक्टिव शील्ड जी-2 फिल्ट्रेशन सिस्टम से सुसज्जित हैं।
ये एयर प्यूरिफायर न सिर्फ हवा को साफ एवं शुद्ध करते हैं बल्कि सिल्वर आयंस, डायटम्स और विटामिंस के उचित संयोजन का इस्तेमाल कर हवा को रिवाइटलाइज कर शुद्ध एवं स्वस्थ भी बनाते हैं। यूरेका फोब्र्स के वरिष्ठ महाप्रबंधक (मार्केटिंग) शशांक सिन्हा ने कहा, ""जिस हवा में हम सांस लेते हैं, वह हमारे स्वास्थ्य एवं सेहत के लिए महत्वपूर्ण है। घर के अंदर वायु प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य खतरे से संबंधित पहलुओं पर जागरूकता का स्तर अभी भी बहुत कम है। देश में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर, एयर प्यूरिफायर समय की जरूरत बन चुके हैं।""