एतिहाद, जेट एयरवेज के यात्रियों की संख्या 63 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2016 | 

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकारी विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि अबु धाबी और भारत के बीच उसके और उसकी साझेदार जेट एयरवेज यात्रियों की कुल संख्या 2015 में 63 फीसदी बढ़ी। एतिहाद एयरवेज के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स होगन ने कहा, ""विकास की और अधिक संभावना है और हम अपना (एतिहाद और जेट एयरवेज) संचालन बढ़ाने के लिए मौजूदा कई अवसरों पर गौर कर रहे हैं।""
अबु धाबी और भारत के बीच दोनों कंपनियों के यात्रियों की कुल संख्या 2015 में 33 लाख रही, जो 2014 में 20 लाख थी। एतिहाद अबु धाबी से भारत के अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोçच्चा, कोलकाता, कोझिकोड, मुंबई और तिरूवनंतपुरम के लिए उ़डानों का संचालन करती है। वहीं जेट एयरवेज पुणे, लखनऊ, गोवा, मंगलोर तथा अन्य शहरों के लिए आगे की यात्रा की सुविधा देती है। बयान के मुताबिक, एतिहाद भारत के चार शहरों के लिए सप्ताह में 14 कार्गो उ़डान सेवा भी संचालित करती है।