businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एस्सार स्टील का शुद्ध लाभ 648 करो़ड रूपये

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Essar Steel 2014 15 net profit at Rs.648 croreमुंबई। एस्सार स्टील इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ 2014-15 में 648 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 1,597.14 करो़ड रूपये था।इस दौरान कुल आय 19.61 फीसदी बढ़कर 17,162 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 14,348 करो़ड रूपये थी। कुल खर्च इस दौरान घटकर 11,733 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 12,480 करो़ड रूपये थी। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस्पात उत्पादों की बिक्री दो फीसदी बढ़कर 33.1 लाख टन रही, जो एक साल पहले 32.4 लाख टन थी।