एस्सार स्टील का शुद्ध लाभ 648 करो़ड रूपये
Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2015 | 

मुंबई। एस्सार स्टील इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ 2014-15 में 648 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 1,597.14 करो़ड रूपये था।इस दौरान कुल आय 19.61 फीसदी बढ़कर 17,162 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 14,348 करो़ड रूपये थी। कुल खर्च इस दौरान घटकर 11,733 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 12,480 करो़ड रूपये थी। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस्पात उत्पादों की बिक्री दो फीसदी बढ़कर 33.1 लाख टन रही, जो एक साल पहले 32.4 लाख टन थी।