businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया के चेन्नई कारखाने को नहीं खरीदेगा एस्सार समूह!

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Essar Group will not purchase nokia chennai factory, Must Read नई दिल्ली। एस्सार समूह ने कहा कि उसकी नोकिया के चेन्नई मोबाइल कारखाने को खरीदने की कोई इच्छा नहीं रही है। एस्सार ने एक बयान में कहा है, "हाल ही में मीडिया में प्रकाशित खबरों में कहा गया था कि एस्सार नोकिया के चेन्नई कारखाने को खरीदने वाला है।

एस्सार समूह पुष्टि करता है कि वह इस सौदे के पीछे अब नहीं है और इस लिए इस बारे में मीडिया की मीडिया की अटकलों का खंडन करता है।" तमिलनाडु सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले महीने कहा था कि नोकिया ने पुष्टि की है कि उसे एक गंभीर संकेत मिला है।

इसके अनुसार एस्सार के प्रमुख शशि रूइया इस कारखाने को देखने चेन्नई आए थे। उल्लेखनीय है कि नोकिया का इस कारखाने को लेकर आयकर विभाग के साथ विवाद है। इस कारखाने में मोबाइल फोन बनाने का काम एक नवंबर 2014 से बंद है।