इरोज इंटरनेशनल और पाकिस्तान के "हम टीवी" में समझौता
Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2015 | 

नई दिल्ली। फिल्म मनोरंजन कंपनी इरोज इंटरनेशनल ने पाकिस्तान के हम (एचयूएम) टीवी के साथ सामग्री अधिग्रहण संबंधी समझौता किया है। इरोज इंटरनेशनल ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि इस सौदे पर कंपनी के ऑनलाइन मनोरंजन पोर्टल इरोजनाओ और हम टीवी ने हस्ताक्षर किए। इरोज ने कहा, "इस सौदे से इरोजनाओ की पहुंच अब हम टीवी के पूरे संग्रह पर होगी।"