businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पूर्वी रेलवे का माल ढुलाई लक्ष्य 7.2 करो़ड टन

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Eastern Railway freight target 7.2 million tonnesकोलकाता। पूर्वी रेलवे (पूरे) ने 2014-15 में 6.5 करो़ड टन माल ढुलाई लक्ष्य को पार करने के बाद 2015-16 के लिए 7.2 करो़ड टन ढुलाई का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह बात सोमवार को यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। पू.रे. के महाप्रबंधक आर.के. गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ""हमने गत वर्ष के लक्ष्य से अधिक माल ढुलाई की, जिसका अधिकांश हिस्सा कोयला था। यह कुल ढुलाई का 67 फीसदी था।"" उन्होंने कहा कि गत वर्ष माल ढुलाई से पू.रे. की आय 14.65 फीसदी बढ़ी।

माल ढुलाई आय गत वर्ष 715.06 करो़ड रूपये बढ़ी। यह 2013-14 के 4,881.1 करो़ड रूपये से बढ़कर 2014-15 में 5,596.16 करो़ड रूपये हो गई। मौजूदा कारोबारी साल में पू.रे. 200 किलोमीटर के अधिक मार्ग पर मार्ग का दोहरीकरण करना चाहता है।

गुप्ता ने कहा कि अभी पू.रे. की 81 परियोजनाएं विचाराधीन हैं, जिसके तहत 1,260 किलोमीटर लंबा नया रेल मार्ग बनाया जाएगा। 2014-15 में पू.रे. ने 45.8 किलोमीटर नए मार्ग पर पटरी बिछाई और 163.93 किलोमीटर के पुराने मार्ग का दोहरीकरण किया। झारखंड में 2,550 करो़ड रूपये की पांच परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें से 1,400 करो़ड रूपये की तीन परियोजनाओं की लागत केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उठा रही है।