एक्जिम बैंक की गुएना को 3.5 करोड डॉलर की ऋण सुविधा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2015 | 

नई दिल्ली। भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम) ने गुएना को वहां अस्पतालों के निर्माण और उसे उन्नत बनाने के लिए 3.5 करोड डॉलर की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई है। एक्जिम बैंक ने एक बयान में कहा, "भारत सरकार के निर्देश पर भारतीय निर्यात-आयात बैंक ने गुएना सरकार को काकान और न्जेरेकोरे में अस्पतालों के निर्माण और उसे उन्नत बनाने के लिए 3.5 करोड डॉलर की ऋण सुविधा दी है। भारत में गुएना गणराज्य के राजदूत सेसा लोआ तथा एक्जिम बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख तरूण शर्मा ने ऋण सुविधा समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह पहला मौका है जब एक्जिम बैंक ने गुएना को ऋण सुविधा दी है।