businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईपीएफओ हर महीने करेगा 410 करोड रूपए निवेश

Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 EPFO plans to enter ETF by investing around Rs. 410 croreनई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मौजूदा वित्त वर्ष में एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में हर महीने 410 करोड रूपए निवेश करने का फैसला किया है। ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "ईपीएफओ मौजूदा वित्त वर्ष में हर महीने ईटीएफ में लगभग 410 करोड रूपए निवेश कर सकता है। संगठन की हर महीने अपनी बढती जमाओं का पांच प्रतिशत निवेश करने की योजना है। मौजूदा समय में ईपीएफओ की जमा में औसतन मासिक वृद्धि 8200 करोड रूपए होती है। इसका पांच प्रतिशत लगभग 410 करोड रूपए बनता है। ईपीएफओ के शीर्ष निर्णयक निकाय केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड (सीबीटी) ने शेयर बाजारों में निवेश शुरू करने का फैसला मार्च में किया था। इसी शुरूआत इस वित्त वर्ष में ईटीएफ में निवेश के साथ की जाएगी।