businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर में मजबूती

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Dollar strengthन्यूयार्क। खुदरा बिक्री के बेहतर आंक़डे के कारण सितंबर में दर बढ़ाए जाने की संभावना के बीच डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मजबूती दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरूवार को वाणिज्य विभाग ने कहा कि अग्रिम अनुमान के आधार पर खुदरा और खाद्य सेवाओं की जुलाई में हुई बिक्री 446.5 अरब डॉलर रही, जो जून के मुकाबले 0.6 फीसदी अधिक है।

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) के बयान और युआन में गिरावट की रफ्तार थमने से भी डॉलर में मजबूती रही। पीबीओसी ने कहा कि देश मुद्रा अवमूल्यन की दिशा में नहीं बढ़ रहा है और लंबी अवधि में युआन में मजबूती बनी रहेगी। इससे निवेशकों की चिंता कुछ कम हुई और उनका ध्यान फिर से सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा दर में वृद्धि करने की संभावना पर टिक गया। डॉलर इंडेक्स 0.25 फीसदी मजबूत होकर 96.498 पर देखा गया। न्यूयार्क में दोपहर बाद के कारोबार में यूरो का मूल्य घटकर 1.1135 डॉलर हो गया।

पाउंड का मूल्य बढ़कर 1.5512 डॉलर हो गया, जो एक दिन पहले 1.5608 डॉलर था। आस्ट्रेलियाई डॉलर में कमजोरी आई और इसका मूल्य 0.7359 डॉलर रह गया, जो एक दिन पहले 1.7374 डॉलर था। येन में गिरावट आई और यह प्रति डॉलर 124.45 येन दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 124.22 येन था। डॉलर में स्विस फ्रैंक के मुकाबले भी मजबूती आई और इसका मूल्य 0.9770 स्विस फ्रैंक रहा, जो एक दिन पहले 0.9743 स्विस फ्रैंक था। डॉलर के मुकाबले कनाडाई डॉलर में कमजोरी आई और यह प्रति डॉलर 1.3070 पर दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 1.2994 पर था।