businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

म्यूचुअल फंड ने 70 नई पेशकश के लिए दस्तावेज पेश किए

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Documents submitted to the 70 new mutual fund offeringनई दिल्ली। खुदरा निवेशकों में म्यूचुअल फंड योजनाओं की बढती मांग के बीच ये कंपनियां 70 नई फंड पेशकश (एनएफओ) की तैयारी में हैं और इस उद्देश्य से मसौदा दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के यहां दाखिल किए गए हैं। इन 70 एनएफओ के लिए दस्तावेज इसी वर्ष की शुरूआत से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के यहां दाखिल करवाए गए हैं। इनमें से कुछ एनएफओ पहले ही शुरू हो गए हैं जबकि अन्य योजनाएं जरूरी मंजूरी के बाद शीघ्र ही ग्राहकों के लिए खुलेंगी। उक्त 70 एनएफओ में से चार मसौदा प्रस्ताव इसी महीने पेश की गई हैं। इसी तरह नौ एनएफओ के लिए मसौदा प्रस्ताव अप्रैल में, 24 के लिए मार्च में, 19 के लिए फरवरी में तथा 13 के लिए मसौदा प्रस्ताव जनवरी में पेश किए गए थे। निवेशकों को एनएफओ की पेशकश कर रही कंपनियों में रिलायंस एमएफ, एलआईसी नोमूरा एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एसबीआई एमएफ शामिल हैं।