डॉट का स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए ट्राई से संपर्क
Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2014 | 

नई दिल्ली। अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से संपर्क किया है। 22 में 18 सेवा क्षेत्रों में लाइसेंस धारकों के 29 लाइसेंस 2015-16 को समाप्त हो रहे हैं और उनसे खाली होने वाले स्पेक्ट्रम की बिक्री की जाएगी।
दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ट्राई से 900 मेगाहट्र्ज व 1800 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी पर सिफारिशें लेने के लिए उससे संपर्क किया गया है। यह नीलामी करीब 29 लाइसेंसों के लिए होनी है। दूरसंचार आयोग ने 24-26 मई, 2012 को हुई अपनी बैठक में ट्राई की इन सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था कि लाइसेंस की अवधि समाप्त होने से कम से कम 18 माह पहले स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाए।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा फरवरी में पेश अंतरिम बजट के अनुसार, सरकार को 2014-15 में संचार सेवाओं से 38,954.02 करो़ड रूपये के राजस्व की उम्मीद है। इसमें स्पेक्ट्रम बिRी, लाइसेंस शुल्क व स्पेक्ट्रम के एकमुश्त शुल्क से होने वाली आय शामिल है। दिसंबर, 2015 में भारती एयरटेल के चार लाइसेंस, आइडिया सेल्युलर व रिलायंस टेलीकाम दोनों के सात-सात व वोडाफोन के छह लाइसेंसों की 20 साल की अवधि पूरी हो रही है और उनका नवीकरण करने की जरूरत होगी।