बीजिंग-मुंबई के बीच सीधी उ़डान सेवा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 22, 2015 | 

बीजिंग। चीन की विमानन कंपनी एयर चाइना रविवार से बीजिंग और मुंबई के बीच सीधी उ़डान सेवा शुरू करने जा रही है। मुंबई के लिए यह चीन की पहली नॉनस्टॉप सेवा है। मौजूदा समय में यात्रियों को बीजिंग से मुंबई की यात्रा करने के लिए हांगकांग, सिंगापुर और बैंकॉक तक का सफर करना प़डता है। बीजिंग से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शनिवार और रविवार की रात विमान उ़डान भरेंगे और सात घंटे बाद मुंबई पहुंचेंगे। कुछ घंटों बाद विमान मुंबई से दोबारा बीजिंग के लिए उ़डान भरेंगे।