businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन हेल्पलाइन का नया नंबर 199, जुलाई से 111 बंद होगा

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Dial 199 for Vodafone customer care helpline, 111 to stop working from July 31नई दिल्ली। वोडाफोन ने उपभोक्ता सेवाओं के लिए नए हेल्पलाइन नंबर 199 की पेशकश शुरू कर दी है। दूरसंचार कंपनी का वर्तमान उपभोक्ता सेवा नंबर 31 जुलाई से 111 बंद हो जाएगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दो मार्च को कंपनी से उपभोक्ता सेवाओं के लिए 111 नंबर बंद करने को कहा था। यह नंबर ट्राई के राष्ट्रीय नंबर योजना के नियमों का उल्लंघन करता है। ट्राई ने कंपनी से इस संबंध में 10 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा था, जिसे बाद में बढाकर 30 अप्रैल कर दिया गया था। वोडाफोन इंडिया ने ट्राई को दी सूचना में बताया कि उसने 19 अप्रैल 2015 से नया हेल्पलाइन नबंर 199 शुरू किया है। ट्राई ने वोडाफोन के इस निर्देश की जानकारी दी। ट्राई के निर्देश के अनुसार दूरसंचार विभाग की "राष्ट्रीय नंबर योजना 2003" के अनुसार 111 और 115 नंबर को किसी प्रकार की सेवा सुविधा के लिए जारी नहीं किया जा सकता।