businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कार निर्माता कंपनियों की बिक्री घटी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Decline of car companiesचेन्नई। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों की बिक्री जनवरी 2016 में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कम रही।मारूति सुजुकी और ह्युंडई मोटर इंडिया के लिए सकारात्मक बात हालांकि यह रही कि घरेलू बाजार में उनकी बिक्री अधिक रही। देश की सबसे ब़डी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 2.6 फीसदी घट गई, जबकि दूसरी सबसे ब़डी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर की बिक्री 1.2 फीसदी घटी। जनवरी में कंपनी ने 1,13,606 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,16,606 कारें बेची थी।

वहीं घरेलू बाजार में मारूति की बिक्री हालांकि 0.8 फीसदी बढ़कर 1,06,383 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,05,559 थी। निर्यात इस दौरान 34.6 फीसदी घटकर 7,223 कारों का हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 11,047 थी। आलोच्य महीने में अल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, रिट्ज, सिलेरियो, डिजायर, डिजायर टूर, एसएक्स4 और सियाज मॉडलों वाली यात्री कार खंड में बिक्री 1.4 फीसदी घटकर 87,757 कारों की हुई, जो एक साल पहले 89,014 थी। जिप्सी, एर्टिगा और एस-क्रॉस मॉडलों वाले उपयोगिता वाहन खंड में बिक्री 26.2 फीसदी बढ़कर 8,114 वाहनों की हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,432 थी। ओमAी और इको मॉडल वाले वैन खंड में बिक्री 3.9 फीसदी बढ़कर 10,512 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 10,113 थी। ह्युंडई की भी घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ी, लेकिन निर्यात घट गया।

कंपनी ने गत महीने 44,230 वाहन बेचे (घरेलू बाजार में 38,016 और निर्यात 6,214), जबकि एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 44,783 वाहन बेचे (घरेलू बाजार में 34,780 और निर्यात 10,003) थे। कंपनी के वरिष्ठ बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ""ह्युंडई के लिए साल की शुरूआत सकारात्मक रही। घरेलू बाजार में साल-दर-साल आधार पर 9.3 फीसदी अधिक 38,016 वाहन बिके।"" होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बाजार में गत महीने 17,135 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले का यह आंक़डा 18,331 था। फोर्ड इंडिया ने इस दौरान कुल 12,834 कारें बेचीं, जबकि उसका एक साल पहले की समान अवधि का आंक़डा 9,061 था। टाटा मोटर्स ने जनवरी में 10,728 कारें बेचीं, जो साल-दर-साल आधार पर 18 फीसदी कम है। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने इस दौरान 4,018 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले समान अवधि में उसने 3,734 कारें बेची थीं।

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों में आयशर मोटर्स लिमिटेड की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 65 फीसदी बढ़ी। कंपनी मंगलवार को एक नई मोटरसाइकिल पेश करने जा रही है। कंपनी ने गत महीने 47,710 वाहन बेचे (घरेलू बाजार में 47,140 और निर्यात 570), जबकि एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 28,927 वाहन बेचे (घरेलू बाजार में 28,157 और निर्यात 770) थे। कंपनी मंगलवार को नई दिल्ली में एक नया मोटरसाइकल मॉडल "हिमालय" पेश करेगी, जिसमें पूर्णत: नए प्रकार का एलएस410 इंजन का इस्तेमाल किया गया है।