डेटाविंग ने लॉन्च किए 2जी, 3जी स्मार्टफोन, कीमत 1,999 रूपए से शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2015 | 

नई दिल्ली। आकाश टेबलेट बनाने वाली डेटाविंड ने 2जी व 3जी मोबाइल हैंडसैट बाजार में लॉन्च किए जिनकी कीमत 1999 रूपए से 5499 रूपए है। कंपनी आरकाम के साथ गठबंधन में नि:शुल्क डेटा प्लान की पेशकश भी कर रही है। कंपनी के पाकेटसर्फर 2जी4 की कीमत 1999 रूपए है। यह 3.5 ईच स्क्रीन वाला डुअल सिम फोन है। वहीं पाकेटसर्फर 3जी4 की कीमत 2999 रूपए है। यह चार ईंधन स्क्रीन वाला, डुअल कैमरा, डुअल सिम फोन है। इसी तरह पांच ईच स्क्रीन वाले पाकेटसर्फर 3जी5 स्मार्टफोन की कीमत 5499 रूपए है। डेटाविंड के अध्यक्ष व सीईओ सुनीत सिंह तुली ने कहा कि नई रेंज के इन स्मार्टफोन के साथ नि:शुल्क असीमित इंटरनेट ब्राउजिंग की पेशकश एक साल के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस महीने के आखिर तक 3600 खुदरा ब्रिकी केंद्रों पर ये हैंडसेट उपलब्ध होंगे। आगामी तिमाही तक इन केंद्रो की संख्या को दोगुना की जाएगी। डेटाविंड हर महीने लगभग 50,000 टेबलेट बेचती है।