डाटाविंग ने लॉन्च किए दो नए टेबलेट
Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | 

नई दिल्ली। इंटरनेट एवं बेव सफिंüग के डिवाइस बनाने वाली कंपनी डाटाविंड ने यूबीआईस्लेट के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 10.1 इंच और 10 इंच का नया टेबलेट लॉन्च किया। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उसके ये उत्पाद ऑनलाइन वाणिज्य पोर्टल स्नैपडील के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 10.1 इंच वाले टैबलेट में वाई-फाई की सुविधा है, जबकि 10 इंच वाला टैबलेट 3जी मॉडम के साथ उपलब्ध है। डाटाविंड यूबीआईस्लेट के ब्रांड नाम से अपने उत्पाद बनाती है। कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह ने कहा, "अब लोग बडी साइज वाली स्क्रीन डिवाइस पसंद कर रहे हैं। हमने यह डिवाइस ऎसे लेागों को ध्यान में रखकर विकसित किया है, जो पहली बार इंटरनेट से जुड रहे हैं।" कंपनी के वाई-फाई युक्त 10.1 इंच वाले डिवाइस की कीमत 5,999 रूपए है, जबकि 10.0 इंच वाले 3जी मॉडम वाले टैबलेट की कीमत 10,000 रूपए रखी गई है।