businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्यूबा ने अमेरिकी निवेशकों के लिए दरवाजे खोले

Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Cuba opened the doors for US investorsहवाना। क्यूबा ने अमेरिकी टै्रक्टर कंपनी, क्लेबर को मारियल स्थित अपने आर्थिक विकास जोन (जेईडीएम) में एक विनिर्माण केंद्र स्थापित करने की अनुमति दे दी है। क्यूबा में 50 वर्ष से अधिक अवधि के दौरान पहली बार कोई अमेरिकी कंपनी प्रवेश कर रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्लेबर के सहमालिक सॉल बरेंथल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य क्यूबा के कृषि कार्य के अनुकूल टै्रक्टर का निर्माण करना है। जेडईडीएम के महानिदेशक एना टेरेसा इगारजा ने कहा कि क्यूबा में प्रवेश के लिए 400 से अधिक विदेशी कंपनियों को अधिकृत करने के लिए कहा गया है।

अधिकारी ने कहा कि पांच अन्य कंपनियों -दो मेक्सिको से, दो बेल्जियम से और एक स्पेन से- ने जेडईडीएम में खुद को स्थापित करना शुरू कर दिया है। जेडईडीएम को क्यूबा में दुनिया का द्वार माना जाता है। यह कृषि कारोबार, जैवप्रौद्योगिकी, ऊर्जा और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विदेशी निवेश आकर्षित करने के सरकार के प्रयास का हिस्सा है। जेडईडीएम का 2014 में उद्घाटन किया गया था और यह क्यूबा सरकार का अपने तरह की प्रथम पहल है।