कच्चे तेल की कीमत 104.47 डॉलर प्रति बैरल
Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2014 | 

कच्चे तेल की कीमत 104.47 डॉलर प्रति बैरल नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्£ेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा आज संकलित/प्रकाशित सूचना के अनुसार इंडियन बास्केट के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 18 मार्च को घटकर 104.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई।
यह पिछले कारोबारी दिवस 17 मार्च को रही कीमत 105.36 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से कुछ कम थी। रूपये के संदर्भ में भारतीय बॉस्केट का मूल्य 18 मार्च को घटकर 6367.45 रूपये प्रति बैरल हो गया, जो 17 मार्च को 6481.75 रूपये प्रति बैरल था।
18 मार्च को रूपया 61.44 रूपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर मजबूती से बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस 17 मार्च को रूपये की कीमत 61.52 रूपये प्रति अमेरिकी डॉलर थी।