क्राम्प्टन ग्रीव्स ने स्विचगीयर उद्यम की बेची हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2015 | 

नई दिल्ली। क्राम्प्टन ग्रीव्स ने कहा कि वह सीजी लूसी स्विचगीयर लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी इस उपक्रम में अपनी भागीदार ब्रिटेन की डब्ल्यू लूसी एंड कंपनी को बेचेगी। यह करार 42 करोड रूपए में हुआ है।
क्राम्प्टन ग्रीव्स ने बंबई शेयर बाजार से कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने संयुक्त उद्यम सीजी लूसी स्विचगीयर लिमिटेड के छह लाख शेयर इसमें भागीदार ब्रिटेन की डब्ल्यू लूसी एंड कंपनी लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है। सीजी लूसी क्राम्प्टन और ब्रिटेन की डब्ल्यू लूसी एंड कंपनी का विनिर्माण संयुक्त उद्यम है जिसमें दोनों की बराबर बराबर हिस्सेदारी है।
1994 में स्थापित इस कंपनी का कारखाना नासिक में है जहां रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) बनाई जाती हैं। विनिवेश के बाद भी क्राम्पटन ग्रीव्स भारत में इस कंपनी की आरएमयू की एक मात्र वितरक रहेगी और उसे निर्वात-बोतलों और अन्य उत्पादों की आपूर्ति करेगी।