चीन से पटाखों का आयात नहीं होगा : सरकार
Source : business.khaskhabar.com | Sep 13, 2015 | 

चेन्नई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र ने चीन से पटाखों के आयात के लिए कोई मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने राज्य सरकारों से कहा है कि वे चीन से पटाखों के अवैध आयात के खिलाफ कार्रवाई करें। निर्मला ने संवाददाताओं को बताया, "हमने व्यापारियों को चीन से पटाखों के आयात की कोई मंजूरी नहीं दी है। यदि इसका आयात किया जा रहा है तो यह अवैध है।"
उन्होंने कहा, "यह जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है कि ऎसा कोई आयात नहीं हो। हमने सभी मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो चीनी पटाखों के आयात में लगे हैं।" पीएमके नेता अंबुमणि रामदास ने भी वाणिज्य मंत्री से इस बारे में अनुरोध किया था। उन्होंने चीन से पटाखों का आयात और उनकी बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया था। रामदास ने कहा कि इससे देश में पटाखा उद्योग से जुडे 90 लाख से अधिक लोगों की जीविका पर बुरा प्रभाव पड रहा है।