केरल में खुला देश का पहला सामुदायिक कौशक पार्क
Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2015 | 

कोल्लम। युवाओं को बेहतर रोजगार के लिए दक्ष बनाए के लिए प्रशिक्षण देने हेतु देश का पहला सामुदायिक कौशल पार्क केरल के कोल्लम जिले के चावरा में खुल गया।
राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इसका उद्घाटन किया। चांडी ने इस अवसर पर कहा कि केरल के छात्र हालांकि, काफी पढाई लिखाई में काफी आगे हैं लेकिन जब बात रोजगार दक्ष होने की आती है तो उन्हें इसके लिए अंतिम तौर पर कुछ प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इन सामुदायिक कौशल केन्द्रों से युवाओं को वह दक्षता हासिल होगी जिसकी उन्हें जरूरत है और राज्य सरकार इन केन्द्रों को पूरा समर्थन देगी। चांडी ने कहा, हमारे राज्य ने कई मौके गंवा दिए हैं, लेकिन मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि वह इस योजना का लाभ उठाएं और डिजिटल दुनिया में आगे बढें। कई अन्य राज्यों ने यह काम किया है।