थोक महंगाई दर 5.7 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2014 | 
नई दिल्ली| भारत में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित थोक महंगाई दर मार्च महीने में 5.7 फीसदी पर पहुंच गया। यह गत तीन महीने का उच्चत्तम स्तर है। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार, महंगाई की वजह खाद्य पदार्थो और ईंधन की कीमतों में हुई वृद्धि है।
मार्च 2013 में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई का दर 5.65 फीसदी था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, 31 मार्च 2014 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान महंगाई दर 5.7 फीसदी दर्ज की गई। गत वर्ष की समान अवधि में यह 5.65 फीसदी थी।