businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हवाई सफर में सामान पर भी लगेगा शुल्क

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Cost carrier may charge fees on goodsनई दिल्ली नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि प्रमुख किफायती विमानन कंपनियों ने सभी सामानों पर शुल्क लगाने की अनुमति मांगी है। निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रचलनों के मुताबिक यह अनुमति मांगी है।

एयरएशिया इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी प्रमुख किफायती विमानन कंपनियों ने इसके लिए निदेशालय से अनुमति मांगी है। अभी यात्रियों को अपने साथ 15 किलो ग्राम तक सामान मुफ्त ले जाने की अनुमति है। ताजा प्रस्ताव के मुताबिक, विमानन कंपनियां अलग-अलग सामानों पर 250 रूपये से 1,500 रूपये तक शुल्क लगा सकती हैं।

 कंपनियों ने यह भी प्रस्ताव रखा है कि जिन यात्रियों के साथ कोई सामान नहीं होगा, उन्हें छूट दी जाएगी। अधिकारी ने कहा, "हमने सभी विमानन कंपनियों से राय मांगी है। हम अन्य पक्षों की भी राय लेंगे और उसके बाद ही प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।" अधिकारी ने कहा कि नई नीति किफायती और पूर्ण सेवा सभी प्रकार की विमानन कंपनियों के लिए समान रूप से लागू होनी चाहिए।