कॉर्पोरेशन बैंक का शुद्ध लाभ 17.50 प्रतिशत बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2015 | 

मंगलुरू। कॉर्पोरेशन बैंक का 2015-16 की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 188.60 करो़ड रूपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 160.50 करो़ड रूपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह बैंक के मुनाफे में तिमाही दर तिमाही आधार पर 17.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर जारी बैंक के संशोधित वित्तीय नतीजों के मुताबिक, बैंक की कुल संचालन आय बढ़कर 5,434.65 करो़ड रूपये रही है, जबकि 2014-15 तिमाही में 5,229.05 करो़ड रूपये दर्ज हुई थी। कॉर्पोरेशन बैंक का इस तिमाही में कुल व्यय 4,572.09 करो़ड रूपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,591.07 करो़ड रूपये रहा था।