businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.4 फीसदी आई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Core sector growth slows to 1.4 percent in February, coal shinesनई दिल्ली। आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में घटकर 1.4 फीसदी पर आ गई है। कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस सहित पांच क्षेत्रों में उत्पादन घटने से बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर कम हुई है। इन दो के अलावा रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक व इस्पात क्षेत्र का उत्पादन भी फरवरी में घटा।

आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी, 2014 में 6.1 प्रतिशत रही थी। आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट तथा बिजली आते हैं। जनवरी, 2015 में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत रही थी।

कुल औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में बुनियादी उद्योगों का हिस्सा 38 प्रतिशत है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकडों के अनुसार फरवरी में कच्चे तेल का उत्पादन 1.9 प्रतिशत व प्राकृतिक गैस का उत्पादन 8.1 प्रतिशत घटा। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कोयला उत्पादन 11.6 प्रतिशत, सीमेंट 2.7 प्रतिशत व बिजली उत्पादन 5.2 प्रतिशत बढा। अप्रैल-फरवरी, 2014-15 में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4.2 प्रतिशत रही थी।